गुजरात में बाढ़ ने जबरदस्त तबाही मचा रखी है, गुजरात में पांच जिले वलसाड, नवसारी, डांग, जूनागढ़, गिरि और सोमनाथ हाई अलर्ट पर हैं. पूरे राज्य में अब तक 31 हजार लोगों सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. नवसारी का सबसे बुरा हाल है, जहां लगातार रेस्क्यू टीम लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रही है. मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के जिलों के लिए भारी बारिश का अनुमान जताया है और रेड अलर्ट जारी किया है. देखें गुजरात आजतक.