गुजरात के दीव में गंगेश्वर महादेव मंदिर स्थित है. यहां क्रम से और अलग-अलग आकार में 5 शिवलिंग बने हैं. इस मंदिर में हजारों से शिवलिंग का जलाभिषेक खुद समंदर की लहरें करती हैं. ये शिवलिंग अद्भुत श्रद्धा के प्रतीक हैं और क्या है इनका पांडवों से कनेक्शन? देखें ये वीडियो.