गुजरात के वलसाड में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब वहां हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार को भीषण आग लग गई. जानकारी के अनुसार, जेनरेटर कोच से दूसरे डिब्बों में आग की लपटें फैल गई. ट्रेन रोककर मुसाफिरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. देखें ये वीडियो.
A massive fire broke out in the Humsafar Express train in Gujarat's Valsad. Flames spread from the generator coach to other coaches of the train. Watch this video.