गुजरात में बारिश ने जिंदगी पर ब्रेक लगा दिया है. कहीं कार सैलाब में डूबी है तो कहीं बस बीच मझधार में फंसी है. गुजरात के लगभग सभी हिस्सों में भारी बारिश हुई है जिससे आणंद और सूरत जिलों के कई इलाके जलमग्न हो गए. इससे यहां लोगों का सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है. महज कुछ ही दिनों में राज्य में औसत वर्षा का लगभग 6 प्रतिशत हुआ है. यहां के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की भविष्यवाणी पहले ही की गई थी. देखिए ये रिपोर्ट.
Floods in Gujarat: Heavy rains lashed almost all parts of Gujarat, submerging many areas of the Anand and Surat district. This has affected the normal life of the people. In just a few days, the state has received about 6 percent of the average rainfall. Heavy rain was predicted in many areas of Gujarat. Watch this report.