गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बने केबल ब्रिज पर हुए हादसे ने पूरे देश को सकते में डाल दिया है. इस हादसे में अबतक 134 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत-बचाव का कार्य जारी है. जानकारी के मुताबिक इस पुल की मरम्मत करीब 7 महीने चली थी. हालांकि इसके बावजूद भी पुल कैसे टूट गया, ये एक बड़ा सवाल है.
The cable bridge in Gujarat's Morbi collapsed on Sunday. At least 134 people killed in this incident. The rescue operation is underway.