Gujarat Rains: गुजरात में भयंकर बारिश से कई जिलों में हालात बदतर हो गए हैं. नर्मदा जिले में भारी बारिश के चलते हालात लगातार खराब हो रहे हैं.राजपिपला इलाके में पानी के तेज बहाव के बीच स्कूटर और गाड़ियां बहती दिखीं. शहर के कई इलाके पानी में डूबे हुए हैं. कई इलाकों में लोगों के घरों में भी पानी भर गया है. डेडीयापाडा और सागबारा में 8 घंटे में 17 इंच बारिश के बाद करजन डैम के 9 दरवाजे खोल दिए गए हैं. डैम के नौ दरवाजों से दो लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है जिसे देखते हुए नर्मदा और भरूच जिले के निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, वलसाड में तेज बारिश के चलते स्थिति बेहद खराब है. औरंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद वलसाड शहर के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. अहमदाबाद में तो बादल फटने जैसे हालात बन गए हैं. देखें बाढ़-बारिश में कैसे डूबा गुजरात.
The incessant rain has wrecked havoc on several areas of the state, including Ahmedabad and Rajkot. The six worst affected regions include Navsari, Valsad, Dang, Narmada, Chhota Udepur and Panchmahal. After torrential rains, Ahmedabad is witnessing cloudburst like situation. People are facing hue trouble here. Even it has become worsen to take patients to the hospital amid waterlogging. Watch this ground report.