2002 में हुए गुजरात दंगो को लेकर अदालतों में झूठे सबूत, झूठी गवाही देने के आरोप में गुजरात क्राइम ब्रांच ने तीस्ता सीतलवाड़ , पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट और आरबी श्रीकुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. एसआईटी ने आरोप लगाया है कि तात्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी को मौत की सजा हो इसके लिए गहरी साजिश रची गई. चार्जशीट के मुताबिक पूर्व IPS श्रीकुमार और संजीव भट्ट सरकार का हिस्सा थे लेकिन तीस्ता के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करके ऑफिशियल एंट्री करते थे. 100 पेज के इस चार्जशीट में तीस्ता, संजीव भट्ट और आरबी श्री कुमार पर ऐसे कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं.