गुजरात के वडोदरा में दिवाली की रात हुई हिंसा में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि हिंसा के पीछे दंगा भड़काने की साजिश थी. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में दुकान के मालिक अब्दुल रऊफ ने कहा है कि मुस्लिम उपद्रवियों ने जानबूझकर उनकी दुकान को निशाना बनाया. माना जा रहा है कि ऐसा हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा को सही ठहराने के लिया किया गया था.
In the Vadodara violence that took place on the night of Diwali, it has been revealed that there was a conspiracy to incite riots. In an exclusive conversation with Aaj Tak, shop owner Abdul Rauf said that Muslim miscreants deliberately targeted his shop.