गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दिया है. उन्होंने ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी का आभार वयक्त किया है. रुपाणी ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. रुपाणी 2016 में मुख्यमंत्री बने थे. करीब बीते 5 सालों से अटकलें चल रही थी कि बीजेपी नेतृत्व में बदलाव करेगी लेकिन इस पर फैसला अब आया है. गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है जिसे लेकर अभी से ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. 1995 से अब तक गुजरात में बीजेपी का शासन रहा है. देखें वीडियो.
The big decision of BJP high command in Gujarat ahead of the assembly elections in the state next year. Vijay Rupani resigned as Chief Minister after 5 years of power. Rupani submitted a resignation letter to Governor Acharya Devvrat on Saturday. Rupani was Gujarat CM since 2016. Watch the video to know more.