Gujarat Weather: गुजरात में आसमानी बारिश बरस रही है. बादलों के बरसने से पूर्णा नदी के करीब का दो सौ मीटर का इलाका पूरी तरह डूब चुका है. बारिश से पूर्णा और अंबिका नदी उफान पर है. निचले इलाके पानी-पानी हो चुके हैं जिसकी वजह से लोगों की जान मुश्किल में फंस गई है. निचले इलाके से लोगों को निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं, एनडीआरएफ के जवानों ने नाव से नवजात बच्चे और उसकी मां को सुरक्षित निकाला है. नवसारी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है. ऐसे ही रेस्क्यू ऑपरेशन में बचाई गई एक महिला अपने आंसू नहीं रोक पाई. वहीं, नवसारी शहर में नाव चलाने की नौबत आ गई है. इस शहर में नाव आने-जाने का एकमात्र साधन बन गया है. देखें ये रिपोर्ट.