गुजरात में पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए और बारिश का अलर्ट जारी किया है. मेहसाना, खेड़ा, साबरकाठा, अरावली और बनासकांठा जिलों में भारी जलभराव हुआ है. कई जगहों पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. सड़कों पर कमर तक पानी भर गया है और गाड़ियां डूब गई हैं. मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक बारिश की भविष्यवाणी की है.