मुंबईवालों को चार दिन से हो रही भारी बारिश से आज राहत मिली. मौसम विभाग ने आज के लिए रेड अलर्ट जारी किया हुआ था जिसे ओरेंज कर दिया गया लेकिन बारिश गुजरात का पीछा नहीं छोड़ रही. गुजरात के जूनागढ़ में बारिश ने परेशानी बढ़ा दी हैं. एक कार पानी में डूबने लगी कार चालक ने मदद के लिए पुकारा तो लोग पहुंचे तो पर कार को बाहर नहीं निकाल सके. आखिर में घंटे भर की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड वालों ने कार चालक को बचाया और कार किनारे तक लाए. देखें वीडियो.
Heavy rains lashed parts of south and central Gujarat districts on Saturday, leaving many low-lying areas water-logged, especially in Surat and Vadodara. Watch this video to know more.