इस समय भारत के आधे से ज्यादातर प्रदेश भयंकर बारिश का सामना कर रहे हैं. गुजरात में पिछले महीने यास तूफान ने भयंकर तबाही मचाई थी, अब बारिश ने सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात कर दिए हैं. गुजरात में ही आणंद में बस स्टेशन किसी बंदरगाह जैसा नजर आ रहा है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि गुजरात के अन्य शहरों में भी ऐसे ही हालात दिख सकते हैं. देखें वीडियो.
At present, most of the states in India are facing severe rainfall. In Gujarat last month, Cyclone Yaas caused severe destruction, now the rains have created a flood-like situation on the roads of Anand districts. According to the Meteorological Department, similar conditions also can be seen in other cities of Gujarat. Watch video.