उत्तर भारत का बड़ा हिस्सा बाढ़ से त्रस्त हो चुका है. सबसे गंभीर संकट फिर से गुजरात पर टूटा है जहां जूनागढ़ में तो जिंदगी पर ऐसी मुसीबत आई है कि वहां हालात बेकाबू हो गए हैं. कल वहां करीब 3 घंटे की मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को सन्न कर दिया, वहां से आई एक एक तस्वीरें डरावनी हैं. जूनागढ़ में तेज बारिश में गिरी इमारत, मलबे में लोगों के फंसे होने की आशंका.