मूसलाधार आफत से गुजरात के कई शहर बेहाल है. अहमदाबाद, वलसाड, नवसारी, नर्मदा, छोटा उदेयपुर, तापी. सूरत तमाम इलाकों में कल मुूसलाधार बारिश हुई है. आज भी कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। सबसे ज्यादा बारिश कल अहमदाबाद में हुई. कल शाम तीन घंटे इतनी ज्यादा बारिश हुई कि पूरा शहर पानी-पानी हो गया. सड़कें डूब गईं. रिहाइशी इलाके डूब गए. गाड़ियां डूब गईं. शहर दरिया में तब्दील हो गया. देखिये अहमदाबाद की ये रिपोर्ट
Gujarat Heavy Rain: Rains continued to lash parts of Gujarat on Sunday, resulting in a drop in temperature. lakhs of people have been affected by the deluge. Watch this video to know more.