गुजरात के मोरबी में हुए हादसे में गंभीर लापरवाही सामने आई है. मोरबी नगरपालिका के चीफ ऑफिसर संदीप सिंह ने रेनोवेशन करने वाली कंपनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी ने हमें कोई जानकारी नहीं दी और अचानक से पुल शुरू कर दिया. संदीप सिंह ने कहा कि पुल पर केवल 20-25 लोग ही जा सकते थे. देखें मोरबी नगरपालिका अवसर ने आजतक को क्या बताया.
Morbi Nagarpalika chief officer Sandip Singh blames renovation company on the bridge collapse row. Sandip Singh told that the bridge has only capacity of 20-25 people.