प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का आज 100वां जन्मदिन है. मां हीराबेन मोदी से पीएम गांधीनगर पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने मां हीराबेन मोदी के चरण धोकर उन्हें प्रणाम किया. मां ने भी बेटे का मुंह मीठा करवाया और आशीर्वाद दिया. PM ने मां के जन्मदिन को खास बनाने के लिए एक ब्लॉग के जरिए कुछ यादों को शेयर किया है. जिसमें अब्बास नाम के शख्स का जिक्र किया. पीएम मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी ने अब्बास का पूरा किस्सा सुनाया. देखें
As his mother Heeraben Modi turns 100 today (June 18), Prime Minister Narendra Modi has penned a heartfelt blog paying tribute to her and reminiscing on his life with her.