प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के केवडिया में दर्जनों योजनाओं की शुरुआत की. अपने दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोग्य वन, न्यूट्रिशन पार्क, जंगल सफारी समेत कई योजनाओं को देश को समर्पित किया. पीएम मोदी ने सबसे पहले आरोग्य वन का उद्घाटन किया, इस दौरान उन्होंने पूरे वन का चक्कर भी लगाया. इसके बाद पीएम मोदी ने चिल्ड्रन न्यूट्रिशन पार्क का उद्घाटन किया, यहां बच्चों के लिए एक विशेष ट्रेन बनाई गई है जो पार्क में अलग-अलग जगह ले जाती है. पीएम मोदी ने इस ट्रेन में सफर किया और हर पार्क के हर हिस्से का दौरा किया. बाद में पीएम मोदी ने जंगल सफारी का उद्घाटन किया. इस वीडियो में देखें क्या है जंगल सफारी की खासियत.
Prime Minister Narendra Modi inaugurated Sardar Patel Zoological Park in Kevadia on Friday as he began his two-day official visit to his home state of Gujarat. PM Modi took a tour of Sardar Patel Zoological Park in Kevadia, after inaugurating it. Watch the video.