मोदी के अमेरिकी दौरे से भारत और अमेरिका की दोस्ती को नई उड़ान मिली है. दोनों देशों के बीच रक्षा, स्पेस और विनिर्माण क्षेत्र में कई ऐतिहासिक डील हुई है. इसी कड़ी में चिप बनाने वाली अमेरिकी कंपनी माइक्रॉन टेक्नोलॉजी के सीईओ संजय मेहरोत्रा ने पीएम मोदी से मुलाकात की है. कंपनी ने भारत में 800 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा के निवेश का ऐलान किया है.