यूपी समेत देश के 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी अब मिशन गुजरात पर हैं. साल के आखिर में गुजरात विधानसभा के चुनाव हैं. यूपी की महाविजय के बाद पीएम मोदी गुजरात में जीत तय करने निकल पड़े हैं. शनिवार को दूसरे दिन, पीएम मोदी ने गांधीनगर में रोड शो किया. वहीं, इसके बाद रविवार को पीएम मोदी ने भुज में रोड शो किया. इस दौरान लोगों ने रास्ते में पीएम मोदी को अभिवादन किया. इस दौरान वे जनता को हाथ हिलाते नजर आए. देखें ये वीडियो.
Ahead of the elections in Gujarat this year, Prime Minister Narendra Modi on the second day of his 'Mission Gujarat' performed a roadshow in the state capital Gandhinagar. while, on Sunday PM did a road show in Bhuj where he was given warm welcome. Watch this video.