प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं. अपने दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी केवडिया पहुंचे. पीएम मोदी ने वहां आरोग्य वन, आरोग्य कुटीर का उद्घाटन किया. आरोग्य वन करीब 17 एकड़ में फैला है, जहां अलग-अलग औषधियों को लगाया गया है. गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी देश की पहली सी प्लेन सेवा की शुरुआत करेंगे. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi arrived in Ahmedabad on Friday morning on a two-day Gujarat visit. PM Modi inaugurates 'Arogya Van' in Kevadia, Narmada district. During his Gujarat visit, PM Modi is scheduled to launch a host of projects, including the seaplane service between Kevadiya and Ahmedabad.