आरोग्य वन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकता मॉल का उद्घाटन किया. यहां देश के अलग-अलग हिस्सों और संस्कृति से जुड़े हैंडलूम के सामान मिल पाएंगे. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर दुनियाभर से लोग आते हैं, ऐसे में यहां एक ही जगह पर लोगों को देश के अलग-अलग हैंडलूम प्रोडक्ट मिल पाएंगे. इसके अलावा पीएम मोदी ने चिल्ड्रन न्यूट्रीशन पार्क का भी उद्घाटन किया, पीएम मोदी ने यहां पार्क का जायजा लिया, टॉय ट्रेन की सवारी की और मक्खन भी निकाला. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi inaugurated inaugurated 'Ekta Mall' and Children Nutrition Park in Kevadia on Friday as he began his two-day official visit to his home state of Gujarat. PM Modi also enjoyed toy train ride at Children Nutrition Park.