मोरबी में पुल हादसे के बाद ऐहतियाती ऐक्शन शुरू हो गया है. द्वारिका में बने सुदामा केबल ब्रिज को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
इससे पहले कल अहमदाबाद में हाल ही शुरु हुए अटल ब्रिज को लेकर नया आदेश जारी किया गया है. अटल ब्रिज पर एक साथ 3000 से ज्यादा लोगों की एंट्री रोक दी गई है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल ब्रिज का उद्घाटन किया था. यहां कई बार एक साथ चार से पांच हज़ार लोगों की भीड़ जुट जाती थी. देखें ये वीडियो.
Precautionary action has started after the bridge accident in Morbi. An order has been issued to close the Sudama Cable Bridge in Dwarka. Watch this video to know more.