देश से मॉनसून (Monsoon) अब अलविदा कहने जा रहा है, लेकिन अब भी कई राज्य ऐसे हैं जहां इस वर्ष कम बारिश हुई है. इन्हीं राज्यों में से एक है गुजरात. अगर इस सप्ताह भी राज्य में बारिश नहीं होती है तो गुजरात सरकार को आधिकारीक तौर पर सूखा (Drought) घोषित करने की नौबत आ सकती हैं. दरअसल, राज्य की 110 तहसीलों में 10 इंच से भी कम बारिश दर्ज की गई हैं. बारिश ना होने के कारण सबसे ज्यादा खराब हालात किसानों की है. पहले ही किसानों की फसल सूख रही थी. अब जानवरों को खिलाने वाले चारे की भी कमी हो गई है. कई किलोमीटर दूर से किसान जाकर चारा ला रहे हैं. इस साल 23 अगस्त तक 80.06 लाख हेक्टर में किसानों के जरिए फसल बोई गई है. देखें आजतक संवाददाता गोपी घांघर की ये रिपोर्ट.