सूरत में 26 जनवरी को नशा मुक्ति अभियान के चलते एक कार रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का मकस्द था नशे को ना कहो, जिंदगी से प्यार करो. SAY NO TO DRUGS के नारों के साथ लोगों ने कार रैली में हिंसा लिया. कार रोड शो में शहर के विभिन्न संगठन ने एक साथ आकर से नो टू ड्रग्स, से यस टू लाइफ का संदेश दिया. कारों पर तिरंगे के रंग के गुब्बारे लगाकर ये रैली निकाली गई. इस वीडियो में देखें रैली की झलक.