पिता ने तंबाकू रगड़ कर खाया और कमर से चाकू निकालकर बेटी को 25 बार गोदा, हैरान कर देगी कत्ल की वजहगुजरात के सूरत में छत पर सोने को लेकर हुए विवाद के बाद एक पिता ने अपनी बेटी को चाकू से 25 बार गोद दिया. इसके बाद लड़की की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच हो रहे झगड़े में बेटी बीच-बचाव करने आई थी लेकिन पिता ने उसे मौत के घाट उतार दिया. देखें ये वीडियो.
Surat witnessed heinous crime where a father stabbed his daughter 25 times over some argument. After a dispute over sleeping on the terrace in Surat, a father stabbed his daughter 25 times with a knife. After this the girl died. Watch this video.