द केरला स्टोरी रिलीज़ हो चुकी है..संभव है कि आपने अब तक देख ली हो..ये फिल्म 32000 लड़कियों के कर्नाटक से गायब होने की बात से शुरू हुई थी और रिलीज़ होते-होते तीन लड़कियों की कहानी बनकर रह गई..लेकिन केरल से ऊपर जब आप गुजरात पहुंचेंगे तो आपको 40 हजार लड़कियों के पिछले 5 साल में गायब होने की ज़िंदा खौफनाक कहानी मिलेगी..जिसके आंकड़े खुद NCRB ने जारी किए हैं.