देश में मानसून ने जोरदार दस्तक दे दी है. कई शहरों में मौसम की मार देखने को मिल रही है, कहीं बेहिसाब बरसात ने जीवन की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है तो कहीं चटकती हुई चट्टानों ने रास्तों को बंद कर दिया है, कहीं सड़कें समंदर हैं तो कहीं शहर में सैलाब आ गया है, कुदरत की ऐसी मार है कि कई शहरों में हाहाकार है. हाल ही में हरियाणा के पंचकूला में बेहिसाब बरसात ने जीवन पर संकट ला दिया. देखें वीडियो.