Advertisement

हरियाणा

चप्पल कांड: फिर चर्चा में बीजेपी नेता सोनाली, सुल्तान सिंह को भेजा नोटिस

aajtak.in
  • 06 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST
  • 1/6

हरियाणा की बीजेपी नेता सोनाली फोगाट एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने चप्‍पल कांड में मार्केट कमेटी के सचिव सुल्‍तान सिंह को पांच करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है. नोटिस का जवाब देने के लिए एक महीने का समय दिया गया है.
(रिपोर्ट: प्रवीण कुमार)

  • 2/6

दरअसल, हाल ही में कोर्ट ने सोनाली की जमानत को बरकरार रखे जाने का फैसला दिया था और सुल्‍तान सिंह पक्ष की ओर से लगाई गई याचिका को खारिज कर दिया था. इस मामले में सोनाली फोगाट ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से सुलतान सिंह को 5 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा है. एक महीने में सुल्तान सिंह को जवाब दाखिल करना होगा.

  • 3/6

चप्पल कांड में सुल्तान सिंह और सोनाली दोनों की ओर से मामला दर्ज करवाया गया था. सोनाली फोगाट ने महिला आयोग में जांच के लिए अर्जी लगाई थी. इसके बाद राज्‍य महिला आयोग की टीम जांच के लिए हिसार पहुंची थी. हालांकि सुल्‍तान सिंह ने महिला आयोग पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया था.

Advertisement
  • 4/6

सुल्‍तान सिंह बीनैन खाप की शरण में पहुंचे थे. बीनैन खाप ने हरियाणा सरकार को सोनाली की गिरफ्तारी को लेकर अल्‍टीमेटम दिया था. इसके दो दिन बाद ही सोनाली को गिरफ्तार कर लिया गया था. दो घंटे बाद ही कोर्ट ने उन्‍हें जमानत दे दी थी.

  • 5/6

सुल्‍तान सिंह पक्ष के वकील ने कोर्ट में सोनाली की जमानत रद्द करने की याचिका लगाई हुई थी. इसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. मामले की सुनवाई हिसार कोर्ट में चल रही है. देखना यह होगा कि मार्केट कमेटी के सचिव सुलतान सिंह आगे क्या रुख अपनाते हैं. नोटिस मिलने के बाद क्या वे अपना जवाब देंगे.

  • 6/6

क्या है मामला: बता दें कि सोनाली फोगाट ने मार्केट कमेटी के अधिकारी को सरेआम थप्पड़ और चप्पलों से पीट दिया था. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement