Advertisement

हरियाणा

पत्थरबाजी, आगजनी और धुआं-धुआं शहर... नूंह और सोहना में भड़की हिंसा की तस्वीरें

aajtak.in
  • सोहना,
  • 31 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST
  • 1/10

हरियाणा में नूंह के बाद अब सोहना में भी हिंसा भड़क उठी है. यहां बाईपास पर दो समुदायों के लोगों के बीच जमकर पथराव और आगजनी की घटना हुई है. कई गाड़ियां तोड़ी गईं और आग भी लगा दी गई है. उधर, मेवात में अस्थायी रूप से मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. मेवात में उपद्रव के चलते धारा-144 लागू कर दी गई है. डिप्टी कमिश्नर ने स्थानीय लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. जिले में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रित है.

  • 2/10

बता दें कि सोमवार को पहले मेवात के नूंह इलाके में हिंसा की शुरुआत हुई. भगवा यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ. इस दौरान हुई पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गए. 

  • 3/10

मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. बावजूद इसके भारी पथराव हुआ. इतना ही नहीं कई गाड़ियों में आग भी लगा दी गई. 

Advertisement
  • 4/10

बवाल के बाद नूंह और मेवात क्षेत्र में इंटरनेट सेवा 2 अगस्त तक के लिए बंद कर दी गई है. 
 

  • 5/10

नूंह के बाद शाम को हरियाणा के सोहना में भी हिंसा भड़क उठी. इसको लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि मेवात में विश्व हिंदू परिषद के सदस्य पुलिस से इजाजत लेकर भगवा यात्रा निकाल रहे थे. 
 

  • 6/10

अनिल विज के मुताबिक, जैसे ही यात्रा ननड गांव के करीब पहुंची तो दूसरे समुदाय के लोगों ने यात्रा पर पथराव करना शुरू कर दिया. यात्रा को रोकने की कोशिश की गई. 

Advertisement
  • 7/10

उन्होंने कहा कि मेवात के एसपी छुट्टी पर हैं. पलवल के एसपी के पास वहां का अतिरिक्त कार्यभार है. वह पुलिस फोर्स के साथ मेवात पहुंच गए हैं. 
 

  • 8/10

अनिल विज ने कहा कि उन्होंने डीजीपी से कहा है, अगर अतिरिक्त पुलिस बल की जरूरत है तो मंगवा कर शांति को बहाल करने की कोशिश करें. 
 

  • 9/10

हरियाणा के गृह मंत्री ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. उधर, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोगों से लोग शांति बनाए रखने की अपील की. 
 

Advertisement
  • 10/10

उन्होंने कहा कि भाईचारा और शांति कायम करने में सहयोग करें. लोग आपसी टकराव, अफवाह और हिंसा से बचें.
 

Advertisement
Advertisement