Advertisement

हरियाणा

दिल्ली: दिन भर की बारिश में सैलाब बनी सड़कें, गुरुग्राम में 5 KM का महाजाम

aajtak.in
  • दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST
  • 1/11

गुरुग्राम और फरीदाबाद में भारी बारिश हो रही है. गुरुग्राम में बारिश के कारण हाइवे पर 5 KM लंबा जाम लग गया है. हाईवे की सर्विस लेन पर भी बारिश का पानी भरा हुआ है. जिसके चलते वाहनों की कतार लगी हुई है. फरीदाबाद में सुबह 11 से रुक-रुककर बारिश हो रही है. जिससे कई जगह जलभराव की स्थिति है. बारिश को लेकर मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार और शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. (All Photos: PTI)

  • 2/11

ट्रैफिक पुलिस जाम में फंसे वाहनों को निकालने में जुटी हुई है. जलभराव के कारण ट्रैफिक पुलिस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि बारिश बच्चों के लिए खुशी लेकर आई.

  • 3/11

गुरुग्राम के कार्टरपुरी रोड, सेक्टर 15, सेक्टर 21, 22, हनुमान चौक, सेक्टर 18, एनएच 48, बसई चौक, एआईटी चौक, सीआरपीएफ चौक, नरसिंगपुर चौक, गुड अर्थ मॉल,  सेक्टर 46-47 रेड लाइट समेत पूरे शहर में जलभराव देखने को मिला है.

Advertisement
  • 4/11

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में 27 सितंबर तक हल्की से तेज बारिश बारिश होगी.

  • 5/11

ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि लोग यात्रा करते समय सावधानी बरतें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें.

  • 6/11

शुक्रवार को भारी बारिश के अनुमान को देखते हुए गुरुग्राम जिला प्रशासन ने सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा है कि कर्मचारियों को शुक्रवार को वर्क फ्रॉम होम की इजाजत दें, ताकि बारिश की वजह से लगने वाले ट्रैफिक जाम से बचा जा सके. साथ ही सभी निजी शिक्षण संस्थान 23 सितंबर को स्कूल और कॉलेज में अवकाश घोषित करें.

Advertisement
  • 7/11

दिल्ली में लगातार बारिश के कारण सड़क का एक हिस्सा टूट गया. जिससे जलभराव हो गया. बारिश के चलते कई पेड़ उखड़ गए. इस वजह से राजधानी के कई हिस्सों में यातायात बाधित हो गया.

  • 8/11

अधिकारियों बताया कि खजूरी चौक, गोयला डेयरी, यमुना ब्रिज, आउटर रिंग रोड पश्चिम विहार, रोहिणी सेक्टर-8, हनुमान मंदिर पूसा रोड, आजाद मार्केट, द्वारका फ्लाईओवर, धौला कुआं से गुरुग्राम तक यातायात बाधित हुआ. 

  • 9/11

उधर, एम्स फ्लाईओवर, राजधानी पार्क से मुंडका, निगमबोध घाट, मायापुरी फ्लाईओवर के पास व अन्य जगहों पर भी जलभराव की सूचना है. जलभराव के कारण फिरनी रोड और टूडा मंडी रेड लाइट, नजफगढ़ में यातायात प्रभावित है.

Advertisement
  • 10/11

ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि लोग मोती बाग जंक्शन से महात्मा गांधी मार्ग पर शांति निकेतन के पास जलभराव के कारण धौला कुआं की ओर यात्रा करने से बचें.

  • 11/11

आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले दो से तीन दिनों में राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. 

Advertisement
Advertisement