Advertisement

अनजान नंबर से 18 फोन कॉल, हथियार की भेजी तस्वीर... नफे सिंह राठी के बेटों को मिल रही धमकी, मर्डर केस पर मुंह बंद रखने को बोला

इंडियन नेशनल लोकदल में हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की 25 फरवरी को झज्जर के बहादुरगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हमलावरों की तलाश की जा रही है. इस बीच, परिवार को धमकी मिलने का मामला सामने आया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उससे पूछताछ की जाएगी.

INLD नेता नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. INLD नेता नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

हरियाणा में INLD नेता और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की हत्या के बाद अब उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. नफे सिंह के दो बेटों को गुरुवार को कथित तौर पर एक अज्ञात नंबर से धमकी भरी कॉल आए हैं. परिवार का कहना है कि उनके पास 18 फोन कॉल आए. परिवार से हत्या के बारे में मीडिया से बात ना करने की हिदायत भी दी है. हरियाणा पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर कॉल करने वाले को ट्रेस किया जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि 25 फरवरी को नफे सिंह की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जब वो बराही गांव से बहादुरगढ़ जा रहे थे. रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद होने से नफे सिंह की गाड़ी सड़क पर खड़ी हो गई. इस बीच एक कार से आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना में नफे सिंह राठी और जय किशन की मौके पर ही मौत हो गई थी. हरियाणा सरकार ने इस केस की जांच सीबीआई को देने का फैसला लिया है.

'अज्ञात नंबर से आए 18 फोन कॉल'

कपूर सिंह राठी ने बताया, हमारे चाचा (नफे सिंह राठी) के बड़े बेटे भूपिंदर और छोटे बेटे जतिंदर को अज्ञात फोन नंबर से 18 धमकी भरे कॉल आए हैं. कपूर सिंह ने कहा, कॉल करने वाले ने हमें एक हथियार की तस्वीर भी भेजी है, जिसमें उसने दावा किया कि अगर हमने मीडिया से बात करना बंद नहीं किया तो वो परिवार को खत्म करने के लिए इसका इस्तेमाल करेगा. कपूर सिंह राठी ने कहा, भूपिंदर की पत्नी पार्षद हैं. जबकि जतिंदर भी बहादुरगढ़ में पार्षद हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Murder Case: क्या गैंगस्टर मंजीत महल और कपिल सांगवान की जानी दुश्मनी की भेंट चढ़े नफे सिंह राठी?

'धमकी देने वाले की पहचान की गई'

झज्जर के एसपी डॉ. अर्पित जैन ने कहा, धमकी की जांच कर रहे हैं. धमकी देने वाले की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एक बिजेंद्र राठी को गिरफ्तार किया गया है. नोटिस दिया गया है. हमारी टीम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. सोशल मीडिया पोस्ट का सत्यापन चल रहा है.

'आरोपियों से पूछताछ कर रही है हरियाणा पुलिस'

इधर, हरियाणा पुलिस आज आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बहादुरगढ़ की लाइन पार थाना पुलिस ने आरोपियों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. कांग्रेस नेता बिजेन्द्र राठी और संदीप राठी थाने पहुंचे हैं. बहादुरगढ़ से बीजेपी के पूर्व विधायक नरेश कौशिक और नगर परिषद के वाइस चेयरमैन राजपाल उर्फ पालेराम शर्मा को भी थाने बुलाया गया है. इस मामले में 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. वारदात को अंजाम देने वाले शूटर भी फरार चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लंदन में बैठे गैंगस्टर ने ली नफे सिंह हत्याकांड की जिम्मेदारी, जानें कौन है कपिल सांगवान?

Advertisement

'सोशल मीडिया की सत्यता खंगाल रही है पुलिस'

इससे पहले गुरुवार को झज्जर पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर गैंगस्टर कपिल सांगवान की कथित पोस्ट के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. सांगवान यूके में रहता है और उसने पोस्ट के जरिए नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. पोस्ट में यह भी दावा किया गया कि राठी की सांगवान के प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर के साथ गहरी दोस्ती थी.

'अब तक 15 लोगों पर एफआईआर'

झज्जर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हम पोस्ट और उसमें किए गए दावों की पुष्टि कर रहे हैं. हत्या के मामले में अब तक 15 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि, जब कपूर सिंह राठी से सांगवान द्वारा कथित सोशल मीडिया पोस्ट पर टिप्पणी के लिए कहा गया तो उन्होंने दोनों हत्याओं के पीछे किसी भी गिरोह की प्रतिद्वंद्विता के पहलू को खारिज कर दिया है.

यह भी पढ़ें: सियासी रंजिश, जमीनी विवाद या फिर कुछ और... गैंगस्टर्स कनेक्शन से उलझी नफे सिंह राठी मर्डर केस की गुत्थी

'राठी परिवार की किसी से दुश्मनी नहीं'

कपूर सिंह ने कहा, राठी साहब को कभी भी किसी गिरोह से कोई धमकी नहीं मिली थी. न ही उनकी किसी गिरोह या गैंगस्टर से कोई दुश्मनी थी. मुझे लगता है कि यह एक रणनीति है जो आरोपी जांचकर्ताओं को गुमराह करने के लिए कर रहे होंगे. उन्होंने कहा, अगर किसी ने ध्यान दिया होगा तो फेसबुक अकाउंट पोस्ट अपलोड होने से कुछ घंटे पहले ही सक्रिय हुआ है. कुछ घंटों बाद जब पोस्ट वायरल हो गई तो अकाउंट बंद कर दिया गया.

Advertisement

'एफआईआर में पांच अज्ञात आरोपियों का जिक्र'

पुलिस ने सोमवार को दर्ज एफआईआर में पूर्व बीजेपी विधायक नरेश कौशिक और अन्य को नामजद किया है. इसमें पांच अज्ञात आरोपियों का भी जिक्र है. मामला 302 (हत्या) और शस्त्र अधिनियम सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया है. नफे सिंह राठी के भतीजे राकेश ने अपनी पुलिस शिकायत में कहा, पांच अज्ञात हमलावर एक कार से पीछा कर रहे थे. ये लोग बाहर आए और बराही रेलवे क्रॉसिंग के पास अंधाधुंध गोलीबारी की.

यह भी पढ़ें: गोलियों की बौछार, विदेशी कनेक्शन... नफे सिंह राठी हत्याकांड में तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर काला जठेड़ी से क्यों सकती है पूछताछ?

'सुरक्षा को लेकर सवाल, जांच करेगी सीबीआई'

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार को कहा कि राठी हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी. इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने भाजपा-जजपा सरकार पर राठी की जान को खतरा होने के बावजूद उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रहने का आरोप लगाया है. वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले हुए इस हमले से विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

(इनपुट- प्रथम शर्मा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement