Advertisement

Haryana: 25 साल पहले ड्राइवर और हेल्पर की हत्या कर लूट ली थी गाड़ी, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

नूंह जिला में लूट और हत्या के 25 साल पुराने एक मामले में फरार घोषित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रहने वाले मोहम्मद जफर उर्फ ​​मुन्ना के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

फोटो AI जेनरेटेड. फोटो AI जेनरेटेड.
aajtak.in
  • नूंह,
  • 29 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

हरियाणा के नूंह जिला में लूट और हत्या के 25 साल पुराने एक मामले में फरार घोषित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रहने वाले मोहम्मद जफर उर्फ ​​मुन्ना के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.  

Advertisement

नूंह के डीएसपी सुरेंद्र कीहना के अनुसार, वर्ष 1999 में पीपाका पहाड़ में अज्ञात बदमाश डंपर चालक और हेल्पर की हत्या कर उनके शवों को पहाड़ में फेंककर डंपर लेकर फरार हो गए थे. इस संबंध में पुलिस ने डंपर मालिक के बयान पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था. मृतक दोनों आपस में जीजा-साले थे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के नूंह में जलाभिषेक यात्रा पर भड़काऊ पोस्ट, आरोपी ताहिर की तलाश में पुलिस

2001 में कोर्ट ने आरोपी को घोषित किया भगोड़ा

करीब एक साल बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लूटा हुआ डंपर उत्तर प्रदेश के संभल के रहने वाले मोहम्मद जफर उर्फ ​​मुन्ना के ठिकाने से बरामद कर लिया. जबकि आरोपी मुन्ना पुलिस को चकमा देकर अपनी गिरफ्तारी से बचता रहा. वर्ष 2001 में मोहम्मद जफर उर्फ ​​मुन्ना को न्यायालय द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था.

Advertisement

आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल प्रवीण ने बताया कि गत रविवार को सूचना मिली कि वर्ष 1999 में लूट-हत्या के मामले में फरार आरोपी मोहम्मद जफर उर्फ ​​मुन्ना तावडू कस्बे के पटौदी चौक पर सवारी के इंतजार में खड़ा है. सूचना के अनुसार पुलिस ने मौके पर दबिश देकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने अपना नाम मोहम्मद जफर उर्फ ​​मुन्ना बताया. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

रिपोर्ट- कासिम खान.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement