Advertisement

हरियाणा: डूबते पोते को बचाने के लिए टैंक में कूदे दादा-दादी, तीनों की मौत

हांसी के महजत गांव में चार साल का योगेश सुबह लगभग 7 बजे खेलते- खेलते खेत में बने पानी के टैंक में गिर गया. पोते को डूबता देख उसके दादा रामस्वरूप (54) भी पानी में कूद गए.

पोते को बचाने टैंक में कूदे दादा-दादी की मौत पोते को बचाने टैंक में कूदे दादा-दादी की मौत
परमीता शर्मा/मनजीत सहगल
  • हिसार,
  • 18 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

मंगलवार को हरियाणा के हिसार जिला के हांसी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दादा- दादी और पोता शामिल हैं. पानी के टैंक में डूब रहे पोते को बचाने के लिए दादा-दादी भी उसमें कूद गए और इस हादसे में तीनों की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक हांसी के महजत गांव में चार साल का योगेश सुबह लगभग 7 बजे खेलते- खेलते खेत में बने पानी के टैंक में गिर गया. पोते को डूबता देख उसके दादा रामस्वरूप (54) भी पानी में कूद गए. पति को टैंक में छलांग लगाते देख बच्चे की दादी प्रेमपति (50) ने भी टैंक में छलांग लगा दी.

Advertisement

बच्चे की मां रेखा भी नजदीक ही थी और तीनों को टैंक में डूबता देखकर वह भी टैंक में कूद पड़ी. टैंक में से चीख पुकार सुनकर दो मोटरसाइकिल सवार युवक जोगेंद्र और मनोज उनकी मदद के लिए वहां पहुंचे. उन्होंने रस्सी की मदद से सबको एक- एक कर बाहर निकाला. लेकिन बच्चे योगेश और उसके दादा- दादी को बचाया नहीं जा सका. बता दें कि रामस्वरूप ने अपने खेत में आधे एकड़ में एक पानी का टैंक बनाया था. उसी में डूबने से परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement