Advertisement

गुरुग्राम में गगनचुंबी इमारत की लिफ्ट नौवें फ्लोर से गिरी, 3 लोग घायल

पुलिस ने कहा, ' घायलों होने में वालों में एक महिला, उसका ड्राइवर और घरेलू सहायक है. तीनों ही अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है.' गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ रविंद्र कुमार ने कहा,' घटना की जांच चल रही है.'

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
देवांग दुबे गौतम
  • ,
  • 30 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

हरियाणा के गुरुग्राम में एक गगनचुंबी इमारत की लिफ्ट नौवें फ्लोर से गिर गई. हादसे में 3 लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया, ' ये घटना गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 4 के रीजेंसी पार्क-2 के अपार्टमेंट में हुई.' इस लिफ्ट को ग्राउंड फ्लोर पर रुकनी थी, लेकिन वह सीधे बेसमेट के -2 फ्लोर में गिर गई. 

पुलिस ने कहा, ' घायल होने वालों में एक महिला, उसका ड्राइवर और घरेलू सहायक है. तीनों ही अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है.' गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ रविंद्र कुमार ने कहा,' घटना की जांच चल रही है.'

Advertisement

लिफ्ट में फंसने से हुई थी 12 साल के एक लड़के की मौत

लिफ्ट हादसे की ये कोई पहली घटना नहीं है. हाल ही में हैदराबाद में 12 साल के एक लड़के की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक छठी कक्षा  में पढ़ने वाला लड़का बरकतपुरा इलाके में एक अपार्टमेंट में अखबार डालने के लिए लिफ्ट में चढ़ा था. लड़का गर्मियों की छुट्टियों में अखबार डालने का काम कर रहा था.   

काचीगुडा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, 'ऐसा संदेह है कि अखबार  डालने के बाद लड़का नीचे आया और फिर लिफ्ट में गया तभी वह ग्रिल डोर और दीवार के बीच में फंस गया और घटना में उसे कईं चोटें आईं और बाद में उसकी मौत हो गई.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement