Advertisement

हरियाणा निकाय चुनाव में 46.5% वोटिंग, सोनीपत में सबसे कम तो फतेहाबाद में सबसे ज्यादा मतदान

अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा में नगर निकाय चुनाव के लिए 51 लाख से अधिक मतदाताओं में से 46 प्रतिशत ने रविवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान खत्म होने के बाद राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, करनाल और यमुनानगर सात नगर निगमों के महापौर और वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हुआ.

सांकेतिक फोटो. सांकेतिक फोटो.
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 02 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

हरियाणा में 9 नगर निगम समेत 40 निकायों को लेकर रविवार यानी 2 मार्च को मतदान हुआ. चुनाव आयोग के अनुसार, शाम सात बजे तक 46.5 प्रतिशत मतदान हुआ. आयोग का कहना है कि मतदान शांतिपूर्ण रहा और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है.

अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा में नगर निकाय चुनाव के लिए 51 लाख से अधिक मतदाताओं में से 46 प्रतिशत ने रविवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 

Advertisement

मतदान खत्म होने के बाद राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, करनाल और यमुनानगर सात नगर निगमों के महापौर और वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हुआ. अंबाला और सोनीपत में महापौर पदों के लिए उपचुनाव भी हुए. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ.

'बढ़ सकता वोटिंग प्रतिशत'

राज्य चुनाव आयोग द्वारा रात साढ़े नौ बजे जारी किए गए अपडेट आंकड़ों के अनुसार, निकाय चुनाव में 46.5 प्रतिशत मतदान हुआ. अधिकारियों ने कहा कि संपूर्ण डेटा एकत्र होने के बाद कुल प्रतिशत में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है.

चार नगर परिषदों के लिए हुई वोटिंग

अधिकारियों ने बताया कि चार नगर परिषदों- अंबाला सदर, पटौदी जटोली मंडी, मानेसर और सिरसा में अध्यक्ष और वार्ड सदस्यों के पदों के लिए भी चुनाव हुए. 

Advertisement

उपचुनाव के लिए भी हुई वोटिंग

वहीं, सोहना नगर परिषद में अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव भी हुआ. 21 नगर पालिकाओं में अध्यक्ष और वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए भी मतदान हुआ. असंध (करनाल जिला) और इस्माइलाबाद (कुरुक्षेत्र जिला) की नगर पालिकाओं में अध्यक्ष पदों के लिए उपचुनाव भी हुए.

अधिकारियों ने बताया कि कुछ जगहों पर बहुत अच्छा मतदान हुआ है तो गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक और हिसार जैसी जगहों पर मतदान प्रतिशत तुलनात्मक रूप से कम रहा.

कहां कितनी वोटिंग

गुरुग्राम में 41.8 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि जिले के फारुख नगर में करीब 77 प्रतिशत मतदान हुआ. मानेसर में 67 प्रतिशत मतदान हुआ और सोहना में 35.9 प्रतिशत मतदान हुआ. सोनीपत में करीब 29 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि जिले के खरखौदा में 62 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. रोहतक में 53.4 प्रतिशत मतदान हुआ. अंबाला जिले में अंबाला में 32 प्रतिशत, अंबाला सदर में 52.3 प्रतिशत और बराड़ा में 67.5 प्रतिशत मतदान हुआ.

फरीदाबाद में करीब 40.3 प्रतिशत मतदान हुआ. हालांकि, फतेहाबाद की जाखल मंडी में 85.2 प्रतिशत मतदान हुआ. जींद जिले के जुलाना और सफीदों में क्रमश: 70.9 प्रतिशत और 81.5 प्रतिशत मतदान हुआ. हिसार जिले के नारनौंद में 82.7 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि हिसार में 52.1 प्रतिशत मतदान हुआ. नूंह जिले के तावडू में 78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. करनाल जिले के असंध में 33.2 प्रतिशत, करनाल में 48 प्रतिशत, इंद्री में 72.7 प्रतिशत, नीलोखेड़ी में 67.4 प्रतिशत और तरौरी में 76.4 प्रतिशत मतदान हुआ. सिरसा में 56.4 प्रतिशत मतदान हुआ.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि गुरुग्राम नगर निगम के वार्ड नंबर 5 में एक बूथ पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी के कारण मतदान एक घंटे देरी से शुरू हुआ.

12 मार्च को आएंगे नतीजे

राज्य चुनाव आयुक्त ने पहले कहा था कि नौ नगर निगमों में महापौर पदों के लिए 39 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं और पांच नगर परिषदों में अध्यक्ष पदों के लिए 27 उम्मीदवार मैदान में हैं. पानीपत नगर निगम के लिए मतदान 9 मार्च को होगा. वोटों की गिनती 12 मार्च को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे.

चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भरोसा जताया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव जीतेगी और कहा कि ट्रिपल इंजन सरकार बनने के बाद काम तीन गुना तेजी से होगा. बीजेपी पार्टी केंद्र, राज्य और नगर निकायों में सत्ता में है.

कांग्रेस ने मतदाताओं से पार्टी उम्मीदवारों को पूर्ण बहुमत से जिताने की अपील की थी. कांग्रेस हरियाणा में 10 साल से अधिक समय से सत्ता से बाहर है. पार्टी नगर निकाय चुनावों में अपनी चुनावी किस्मत बदलने की कोशिश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement