Advertisement

स्टीयरिंग व्हील हुआ खराब तो नहर में जा गिरी स्कूल बस, 8 छात्रों समेत 10 घायल

कैथल जिले में एक स्कूल बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. बस अचानक नहर में जा गिरी. इस दौरान कुल 8 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. बच्चों के अलावा ड्राइवर और एक महिला खलासी भी घायल हो गए हैं.

स्टीयरिंग व्हील हुआ खराब तो नहर में जा गिरी स्कूल बस, 8 छात्रों समेत 10 घायल (सांकेतिक तस्वीर) स्टीयरिंग व्हील हुआ खराब तो नहर में जा गिरी स्कूल बस, 8 छात्रों समेत 10 घायल (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • कैथल,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

हरियाणा के कैथल जिले में एक स्कूल बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. यहां के नोआच गांव के पास सोमवार को एक निजी स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होकर नहर में जा गिरी. हादसे में कुल आठ छात्र घायल हो गये हैं. 

प्रारंभिक जांच के अनुसार, स्टीयरिंग व्हील में खराबी के कारण ड्राइवर का स्कूल बस पर से कंट्रोल छूट गया था जिसके चलते ये भीषण हादसा हुआ है. हादसे में बच्चों के अलावा ड्राइवर और एक महिला खलासी भी घायल हो गए हैं.

Advertisement

जैसे ही बस नहर में गिरी तो मदद के लिए आसपास के लोग दौड़े चले हैं.स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को किसी तरह से बस से निकाला गया और नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त बस आसपास के गांवों से बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचाने के लिए जा रही थी. घटना में किसी जनहानि की कोई खबर नहीं है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि दो सप्ताह पहले राजस्थान के जयपुर से स्कूल बस के ही हादसे का शिकार होने की खबर आई थी. यहां एक प्राइवेट स्कूल की बस वीर हनुमान जी पुलिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में बस के नीचे दबने से एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि बस में सवार कई छात्र घायल हो गए. बस में कुल 40 बच्चे सवार थे, जिनमें से कुछ को गंभीर चोटें आई हैं. हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर प्रदर्शन करने लगे.

Advertisement

हादसे की जानकारी होते ही आसपास के लोग दौड़े और बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों ने बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement