Advertisement

'जहां आपकी बहन-बेटी की इज्जत लूटी जाए, आपका कत्ल कर दिया जाए...' मंदिर जाने को लेकर AAP MLA का विवादित बयान

दिल्ली की सीमापुरी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनका सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राजेंद्र पाल गौतम कह रहे कि आप ऐसी चीजों में भरोसा मत करो जो चीजें आपको नुकसान पहुंचाती हों

आम आदमी पार्टी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने फिर दिया विवादित बयान आम आदमी पार्टी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने फिर दिया विवादित बयान
पवन राठी
  • सोनीपत,
  • 07 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

अपने विवादित बयान को लेकर पहले भी सुर्खियों में आ चुके आम आदमी पार्टी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. दिल्ली के सीमापुरी से विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने सोनीपत के गांव लहराड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी चीजों में भरोसा मत करो जो चीजें आपको नुकसान पहुंचाती हों.

Advertisement

वीडियो हुआ वायरल

राजेंद्र पाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं, 'आप ऐसी चीजों पर भरोसा मत करो जो आपको नुकसान पहुंचाती हो. एक बात बताइए कि अगर कहीं मंदिर में जाने से हमारे लोगों की हत्या होती हो, अगर कहीं मूर्ति छू लेने से हमारे युवाओं से हत्या हो गई हो, तो आप ऐसी जगह क्यों जाते हो जहां आपका अपमान हो .. जहां आपकी बहन बेटी की इज्जत लूटी जाए .. जहां आपका कत्ल कर दिया जाए .. जहां अपमान हो वहां जाना बंद कर दो .'

बीजेपी ने बोला हमला

आम आदमी पार्टी के विधायक के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, '...मंदिरों में दलितों को मारा जाता है .. आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने एक बार फिर मंदिरों और हिंदुओं को गाली दी ..  इससे पहले, 10,000 लोगों के सामूहिक धर्मांतरण के दौरान, वह लोगों को हिंदू धर्म और हिंदू देवताओं का बहिष्कार करने की शपथ दिला रहे थे .. कट्टर "हनुमान भक्त" केजरीवाल ने बार-बार हिंदू धर्म का अपमान करने के लिए उन पर कार्रवाई कर उन्हे अभी तक पार्टी से क्यों नहीं निकाला ?'

Advertisement

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान

आपको बता दें कि राजेंद्र पाल गौतम ने धर्मांतरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जहां उन्होंने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ विवादित बयान दिए थे. जिसके बाद खूब बवाल मचा था.सीएम अरविंद केजरीवाल राजेंद्र गौतम से काफी नाराज थे.बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था. बाद में उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement