Advertisement

फरीदाबाद: सीढ़ियों पर बैठे पिता-पुत्र को ट्रैक्टर ने कुचला, 4 साल के मासूम का काटना पड़ा पैर

फरीदाबाद में दुकान के बाहर बैठे पिता-पुत्र को ट्रैक्टर ने कुचल दिया. इस घटना में 4 साल के मासूम का पैर काटना पड़ा. पिता के भी दोनों पैरों में गंभीर चोट आई है. पीड़ित परिवार न्याय और मुआवजे की मांग कर रहा है. पुलिस ने कहा कि शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

पिता-पुत्र को ट्रैक्टर ने कुचला पिता-पुत्र को ट्रैक्टर ने कुचला
सचिन गौड़
  • फरीदाबाद ,
  • 11 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

फरीदाबाद के गाजीपुर नगला रोड पर एक दर्दनाक हादसे में 4 साल के मासूम और उसके पिता को गंभीर चोटें आई हैं. दुकान के बाहर सीढ़ी पर बैठे पिता-पुत्र को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया. इस हादसे के बाद दोनों घायलों को फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. इस घटना पास में लगे सीसीटीवी  कैमरे में कैद हो गई. 

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि राजा अपने बेटे अमित के साथ दुकान के बाहर बैठा था. तभी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर सीधे उन पर चढ़ गया. इस हादसे में मासूम का पैर काटना पड़ा. पिता के पैरों में भी गंभीर चोटें आई हैं, जिनका ऑपरेशन होना है. 

सीढ़ियों पर बैठे पिता-पुत्र को ट्रैक्टर ने कुचला

घायल पिता राजा ने बताया कि वो अपने बेटे के साथ बैठे थे. तभी अचानक एक ट्रैक्टर ने हमें कुचल दिया. जिसके बाद मेरे बेटे का एक पैर काटना पड़ा. इस हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने ट्रैक्टर चालक की पिटाई की, लेकिन वह भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया. 

मासूम लड़के का एक पैर काटना पड़ा 

इस घटना पर पुलिस का कहना है कि अभी तक पीड़ित परिवार की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. सब-इंस्पेक्टर श्री राम ने कहा कि पीड़ित परिवार से हमें दो दिन में शिकायत मिलने की उम्मीद है. शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. घायल बच्चे के फूफा कालीचरण ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement