
हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हिंसा हुई थी. हिंसा की आग में कई बेगुनाहों के परिवार झुलस गए हैं. 2 पुलिसकर्मी और 4 आम नागरिकों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है. इस मामले में 19 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसके साथ ही 3 FIR दर्ज हुई हैं. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर है.
अपर मुख्य सचिव गृह विभाग TVSN प्रसाद ने बताया कि नूंह हिंसा में 5 जिलों में अबतक 93 FIR दर्ज हो चुकी हैं. इसमें नूंह में 46, फ़रीदाबाद में 3, गुरुग्राम में 23, पलवल में 18, रेवाडी में 3 एफआईआर दर्ज की गई हैं. साथ ही 176 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
उन्होंने बताया कि वहां 10 कंपनियां तैनात की गईं हैं. हम जांच कर रहे हैं कि इस हिंसा के पीछे कौन है. जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा कॉन्टेन्ट है, जो परेशान करने वाला है. उन्होंने कहा कि हम सभी को जिम्मेदार बनना होगा. हम ऐसा कोई भी काम न करें, जिससे सौहार्द बिगड़े.
सोशल मीडिया पर 24 घंटे की जा रही निगरानी
नूंह के एसपी वरूण सिंगला ने बताया कि जिला पुलिस की टीम सोशल मीडिया पर शेयर होने वाली जानकारी की गहनता से जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस की साइबर सेल और सोशल मीडिया विंग की टीम विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 24 घंटे कड़ी निगरानी रख रही है. किसी भी प्रकार के भड़काऊ मैसेज शेयर करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें और बिना तथ्यों की पुष्टि किए उस पर प्रतिक्रिया ना दें. उन्होंने कहा कि लोग ऐसे समय में सूझ-बूझ का परिचय दें. किसी के बहकावे में ना आएं.
तीन घंटे के लिए बहाल की गईं इंटरनेट सेवाएं
अधिकारियों ने बताया कि नूंह समेत राज्य के कुछ हिस्सो में मोबाइल इंटरनेट और SMS सेवाएं 5 अगस्त तक निलंबित थीं, लेकिन गुरुवार दोपहर एक बजे से तीन घंटे के लिए ये सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. सांप्रदायिक झड़पों के मद्देनजर शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया गया था. नूंह के अलावा फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम के सोहना, पटौदी और मानेसर के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में सेवाएं बंद कर दी गईं थीं.
4 अगस्त को घरों पर ही होगी नमाज
नूंह हिंसा के बाद पुलिस हाईअलर्ट है. इसी के चलते इस शुक्रवार यानी 4 अगस्त को होने वाली जुमे की नमाज खुले में नहीं, बल्कि घरों में ही अदा की जाएगी. नूंह के उपायुक्त प्रशांत पवार और एसपी वरुण सिंगला ने आज उलेमाओं से अपील करते हुए कहा कि वे शुक्रवार को जुमे की नमाज अपने घरों में ही अदा करें और अपने आस-पास के लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें.
नूंह में कैसे भड़की हिंसा?
हरियाणा के मेवात और सोहना में 31 जुलाई को 2 समुदायों के बीच जबरदस्त बवाल हुआ था. देखते ही देखते हिंसा की आग गुरुग्राम, फरीदाबाद तक पहुंच गई. यहां दोनों समुदाय ने एक दूसरे पर जमकर पत्थर चलाएं. करीब 90 गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई. इस तनाव की शुरुआत नूंह से हुई. जहां ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ. देखते ही देखते हंगामा इतना बढ़ गया कि पत्थर के साथ साथ गोलियां भी चलीं.