Advertisement

कांग्रेस MLA की गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद नूंह में धारा 144 लागू, दो दिन के लिए मोबाइल इंटरनेट बंद

हरियाणा सरकार ने 'शांति-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नूंह में मोबाइल इंटरनेट व बल्क एसएमएस सेवा को 2 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है. यहां 15 सितंबर की सुबह 10 बजे से 16 सितंबर की रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं.

नूंह में दो दिन के लिए इंटरनेट बंद. (Representational image) नूंह में दो दिन के लिए इंटरनेट बंद. (Representational image)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली/नूंह,
  • 15 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

हरियाणा सरकार ने 'शांति-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नूंह में मोबाइल इंटरनेट व बल्क एसएमएस सेवा को 2 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है. यहां 15 सितंबर की सुबह 10 बजे से 16 सितंबर की रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं.

जानकारी के अनुसार, नूह में विधायक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एहतियातन सुरक्षा से जुड़े कदम उठाए हैं. इसी को लेकर अगले आदेश तक यहां धारा 144 लागू कर दी गई है. इसी के साथ दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश दिए गए हैं. जुमे की नमाज भी लोगों से घर पर रहकर पढ़ने को कहा गया है.

Advertisement

बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा के मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को जिले में मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं को दो दिनों के लिए निलंबित करने का आदेश दिया है. हालांकि इस संबंध में एक सरकारी आदेश में खान की गिरफ्तारी के बारे में कुछ भी उल्लेख नहीं है.

यह भी पढ़ेंः फोन कॉल रिकॉर्ड, सबूत और FIR में नाम... मेवात हिंसा में गिरफ्तार हुए मामन खान पर एक्शन की Inside Story

यह आदेश हरियाणा के नूंह में शांति और व्यवस्था की किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए जारी किया गया है, जिसे गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव टी वी एस एन प्रसाद ने जारी किया है. आदेश में अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि नूंह उपायुक्त ने 14 सितंबर को मेरे संज्ञान में लाया है कि जिले में तनाव, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान और अशांति की आशंका है. फिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खान को हिंसा मामले में आरोपी बनाया गया था. हरियाणा पुलिस ने विधायक को कल देर रात गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे नूंह जिले में पुलिस बल तैनात किया गया है. अदालत परिसर और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जहां दिन में पुलिस विधायक को कोर्ट में पेश कर सकती है. बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में निकाले गए जुलूस पर भीड़ ने हमला कर दिया था. हमले के दौरान छह लोगों की मौत हो गई थी.

एसपी बोले- नूंह हिंसा की साजिश में शामिल थे विधायक

नूंह एसपी नरेंद्र बिजरानिया ने कहा कि विधायक को नगीना के बड़कली चौक हिंसा में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहां आगजनी हुई थी. एक ऑयल मिल में आग लगा दी गई थी. कई लोग घायल हुए थे. विधायक मौके पर कुछ देर पहले तक थे. उन पर लोगों को भड़काने का आरोप है. कई आरोपियों ने बताया कि वो विधायक के लगातार संपर्क में थे. अभी तक जो तथ्य आया है, उसके मुताबिक, विधायक साजिश में शामिल थे.

यह भी पढ़ेंः गुरुग्राम के बाद फरीदाबाद में सभी स्कूल-कॉलेज बंद, इंटरनेट बैन, देखें राज्य में कहां किन चीजों पर लगीं पाबंदियां

एसपी ने कहा कि विधायक के खिलाफ क्या सबूत हैं, वो शेयर नहीं कर सकते. नूंह हिंसा में अभी तक 330 लोग अरेस्ट हुए हैं. 60 केस दर्ज हुए हैं. सोशल मीडिया को लेकर 11 केस दर्ज हुए हैं और 5 लोग गिरफ्तार हुए. अब विधायक को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेंगे. कुछ यूट्यूब और टेलीग्राम ऐसे थे, जो एक्रॉस बॉर्डर थे. कुछ भी अप्रिय घटना होती है तो भड़काने का काम करते हैं. नूंह के डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि हमने धारा 144 लगा दी है. 2 दिन तक इंटरनेट सेवा बंद है.

Advertisement

(संजय राघव के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement