Advertisement

बीजेपी की सहयोगी जेजेपी के बदले सुर, अजय चौटाला बोले- MSP पर सिर्फ बयान क्यों, बिल में शामिल हो

किसानों के मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सहयोगी दलों और समर्थकों के सुर बदलने लगे हैं. अकाली दल के बाद जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने भी किसानों के मसले पर केंद्र सरकार के रवैये को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष अजय चौटाला (फोटो-ANI) जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष अजय चौटाला (फोटो-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST
  • 'एमएसपी को बिल में शामिल करने में क्या दिक्कत'
  • किसानों को MSP पर मिले लिखित आश्वासन-चौटाला
  • निर्दलीय MLA ने सरकार से समर्थन लिया वापस

किसानों के मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सहयोगी दलों और समर्थकों के सुर बदलने लगे हैं. अकाली दल के बाद जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने भी किसानों को मसले पर केंद्र सरकार के रवैये को लेकर सवाल खड़े किए हैं. 

जेजेपी के संस्थापक और पार्टी अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा कि सरकार के दिग्गज यह कहते घुम रहे हैं कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) जारी है. अगर ऐसा है तो उसे बिल में शामिल करने में क्या समस्या है? 

Advertisement

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन की सहयोगी जननायक जनता पार्टी ने मंगलवार को सुझाव दिया कि केंद्र को किसानों को लिखित आश्वासन देना चाहिए कि न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली जारी रहेगी. चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा एमएसपी पर आश्वासन बार-बार दिया गया है.

हरियाणा में बीजेपी को झटका

अजय चौटाला की यह टिप्पणी हरियाणा में निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान के राज्य में बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार से समर्थन वापस लेने के एक दिन बाद सामने आई है. सोमबीर सांगवान ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों को समर्थन देने का ऐलान किया था. 

असल में निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने हरियाणा सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. विधायक ने कहा कि किसानों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया है, उसको देखते हुए मैं सरकार से अपना समर्थन वापस लेता हूं. इससे पहले हरियाणा में दादरी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने राज्‍य पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था. 

Advertisement

बेनीवाल भी किसानों के साथ

वहीं राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल ने भी कानून को रद्द करने की मांग की थी. उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर कहा था, 'मैंने केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध किया है और अमित शाह को एक पत्र लिखा है कि अगर काले कानूनों को रद्द नहीं किया जाता है, तो हम एनडीए को अपना समर्थन जारी रखने के बारे में सोचेंगे.'

देखें: आजतक LIVE TV

क्या है किसानों की मांग

किसान यूनियनों का कहना है कि सितंबर में केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि-विपणन कानून एमएसपी प्रणाली को खत्म कर देंगे. जबकि केंद्र का कहना है कि एमएसपी प्रणाली जारी रहेगी, कई प्रदर्शनकारी किसान लिखित आश्वासन मांग रहे हैं. कुछ ने कानून में संशोधन का सुझाव भी दिया है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement