Advertisement

बिना सिम का फोन, गैजेट्स, लिक्विड केमिकल..., एयरफोर्स स्टेशन में घुसपैठ करने वाले के पास मिली ये चीजें

अंबाला के एयरफोर्स स्टेशन में घुसे युवक से की गई पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. सदिग्ध के पास से पुलिस को कई दस्तावेज भी मिले हैं, जिनमें बिना सिम का मोबाइल और एक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि संदिग्ध पोंटा साहिब में एक फैक्ट्री में पैकिंग का काम करता है.

पुलिस की गिरफ्त में घुसपैठ की कोशिश करने वाला संदिग्ध. पुलिस की गिरफ्त में घुसपैठ की कोशिश करने वाला संदिग्ध.
कमलप्रीत सभरवाल
  • अंबाला,
  • 12 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

अंबाला पुलिस ने बुधवार को एयरफोर्स स्टेशन में घुसपैठ की कोशिश करने वाले एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था. संदिग्ध से पुलिस को कई दस्तावेज मिले हैं. इसी के साथ बिना सिम का मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स व लिक्विड केमिकल सहित कई चीजें मिली हैं. पकड़ा गया संदिग्ध रामू उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला है. वह पोंटा साहिब में एक फैक्ट्री में पैकिंग काम करता है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में एक संदिग्ध ने घुसपैठ करने की कोशिश की थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में एसपी ने कुछ दस्तावेज संदिग्ध के पास से मिलने की पुष्टि की है. 

जब्त किए गए आईडी में अलग-अलग उम्र दर्शाई गई है, इसके अलावा संदिग्ध के पास से चेक बुक, पासबुक व कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, रस्सी और बिना सिम का मोबाइल व एक लिक्विड पेट्रोल जैसा केमिकल मिला है.

किसके कहने से यहां पहुंचा संदिग्ध, पुलिस कर रही है जांच

अंबाला के एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि संदिग्ध किन परिस्थितियों में अंबाला पहुंचा, किस के कहने से पहुंचा, इस मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस संदिग्ध को साइकेट्रिस्ट के पास भी लेकर जाएगी, क्योंकि यह बार-बार बयान बदल रहा है. फिलहाल पुलिस संदिग्ध रामू को आज रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement