Advertisement

अंबाला: कोर्ट में पेशी पर आए युवक पर फायरिंग, मची अफरा-तफरी

हरियाणा के अंबाला शहर कोर्ट परिसर में शनिवार को पेशी पर आए अमन नामक युवक पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जिससे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

अंबाला कोर्ट परिसर में फायरिंग से दहशत में लोग अंबाला कोर्ट परिसर में फायरिंग से दहशत में लोग
कमलजीत संधू
  • अंबाला,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

हरियाणा के अंबाला शहर कोर्ट परिसर में शनिवार को पेशी पर आए अमन नामक युवक पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जिससे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. 

जानकारी के मुताबिक गोलियां चलाने वाले अपराधी काली गाड़ी में आए थे. जिन्होंने दो से तीन राउंड गोलियां चलाई और फिर मौके से फरार हो गए . घटना के बाद मौके पर सीआईडी और पुलिस की टीम में पहुंची है. साथ ही क्राइम ब्रांच की टीमों को भी मौके पर बुलाया गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: सोनीपत हाईवे पर गैंगवार, ताबड़तोड़ फायरिंग में एक बदमाश की मौत, दूसरा घायल

पूरे मामले की जांच की जा रही है. हालांकि, गोलियां चलाने वालों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी सुनिल वत्स ने बताया कि कोर्ट परिसर में फायरिंग की जानकारी मिली थी. जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची है. 

अधिकारी ने कहा कि युवक कोर्ट में अपनी पेशी के लिए आया हुआ था. युवक पहले किसी मामले में वांछित था. जैसी युवक गेट पास पहुंचा, वैसे ही उसके ऊपर फायरिंग कर दी गई. फायरिंग करने वालों की पहचान के लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement