Advertisement

गैस कटर से एटीएम काटकर बदमाश ले उड़े लाखों रुपये, सीसीटीवी में कैद हुईं तस्वीरें

बदमाशों ने एटीएम को कटर से काटा और इसके बाद उसमें रखी नकदी पर हाथ साफ करके रफू चक्कर हो गए. वारदात के बारे में बताते हुए एसएचओ पड़ाव थाना देवेंद्र सिंह ने बताया कि एटीएम की वारदात देर रात की है. अपराधी गैस कटर से एटीएम को काटकर एटीएम में रखे हुए 9 लाख 13 हजार रुपये लेकर फरार हो गए हैं.

गैस कटर से एटीएम काटकर बदमाश ले उड़े लाखों रुपये. गैस कटर से एटीएम काटकर बदमाश ले उड़े लाखों रुपये.
कमलप्रीत सभरवाल
  • अंबाला ,
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST
  • एटीएम से 9 लाख 13 हजार रुपये पर किया लुटेरों ने हाथ साफ
  • अंबाला-दिल्ली हाईवे पर शाहपुर में स्थित इंडियन बैंक ATM में लूट

हरियाणा के अंबाला शहर में बदमाशों की हिमाकत बढ़ती जा रही है. अंबाला-दिल्ली हाईवे पर शाहपुर में स्थित इंडियन बैंक एटीएम को तोड़कर लुटेरों ने लाखों रुपयों पर हाथ साफ कर डाले. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामले की सूचना मिलने के बाद सीआईए और अन्य टीमों ने मौके पर मुआयना किया.

पुलिस के मुताबिक, लुटरों ने इंडियन बैंक के एटीएम से 9 लाख 13 हजार रुपये पर हाथ साफ किया. वारदात को अंजाम देने आए बदमाश सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए. हालांकि, सुरक्षा के लिहाज से बैंक में एक सिक्योरिटी गार्ड रखा गया है लेकिन बीती रात पथरी का दर्द होने के कारण वह गुरुद्वारे के कमरे में सो गया. जब सिक्योरिटी गार्ड ने वापस आकर देखा तो एटीएम का शटर टूटा पड़ा था.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

यही नहीं, वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों ने सीसीटीवी फुटेज को पूरी तरह से तोड़ दिया और वहां लगे कैमरे की तारें काट दीं. इसके बाद बैंक मैनेजर ने  इस मामले की शिकायत पुलिस को दी है. मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने एटीएम को कटर से काटा और इसके बाद उसमें रखी नकदी पर हाथ साफ करके रफू चक्कर हो गए. वारदात के बारे में बताते हुए एसएचओ पड़ाव थाना देवेंद्र सिंह ने बताया कि एटीएम की वारदात देर रात की है. अपराधी गैस कटर से एटीएम को काटकर एटीएम में रखे हुए 9 लाख 13 हजार रुपये लेकर फरार हो गए हैं.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें... 

उन्होंने आगे बताया कि बैंक का सिक्योरिटी गार्ड पास के गुरुद्वारे में जाकर सो गया और रात को यह घटना घटी. बैंक मैनेजर ने पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस जांच में जुट गई है. बैंक के मैनेजर ने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दे दी है जिसकी जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement