Advertisement

यूपी के बाद हरियाणा सरकार भी बनाएगी लव जिहाद पर कानून, अनिल विज बोले- योगी जिंदाबाद

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उनके राज्य में भी जल्द लव जिहाद पर कानून लाया जाएगा. बीजेपी नेता ने यूपी सरकार के अध्यादेश की तारीफ की है.

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने किया ट्वीट (PTI) हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने किया ट्वीट (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST
  • हरियाणा में जल्द बनेगा लव जिहाद पर कानून
  • मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर दी जानकारी

उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ कानून को योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मंजूरी दे दी है. बीते दिन प्रदेश की कैबिनेट ने इससे जुड़े एक अध्यादेश को मंजूरी दी. अब इसपर कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. हरियाणा सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता अनिल विज ने यूपी सरकार के फैसले की तारीफ की है. साथ ही कहा है कि हरियाणा में जल्द ऐसा कानून बनाया जाएगा.

अनिल विज ने यूपी सरकार के फैसले पर ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के गुनहगारों पर एक्शन के लिए योगी कैबिनेट ने इस कानून पर अंतिम मुहर लगा दी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद. हरियाणा भी लव जिहाद पर शीघ्र कानून बनाएगा.

Advertisement


आपको बता दें कि पिछले लंबे वक्त से भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में लव जिहाद के मसले पर मंथन चल रहा है. उत्तर प्रदेश से ही इसकी शुरुआत हुई थी, जिसके बाद मध्य प्रदेश, हरियाणा जैसे राज्यों ने इसपर बयान दिए. अब जब यूपी ने इसपर अध्यादेश पास कर दिया है, तो ऐसे में हरियाणा और मध्य प्रदेश पर हर किसी की निगाहें हैं.

देखें: आजतक LIVE TV 


यूपी सरकार ने जिस अध्यादेश को पास किया है, उसके मुताबिक शादी के लिए धोखे से धर्म बदलवाने पर 10 साल तक की सजा होगी. इसके अलावा धर्म परिवर्तन के लिए जिलाधिकारी को दो महीने पहले सूचना देनी होगी.

इतना ही नहीं, अध्यादेश में धर्म परिवर्तन के लिए 15,000 रुपये के जुर्माने के साथ 1-5 साल की जेल की सजा का प्रावधान है. अगर SC-ST समुदाय की नाबालिगों और महिलाओं के साथ ऐसा होता है तो 25,000 रुपये के जुर्माने के साथ 3-10 साल की जेल होगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement