Advertisement

'मैं हरियाणे का छोरा, आदमपुर जिता दो, चौधराहट आ जाएगी,' केजरीवाल का बीजेपी पर निशाना

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के स्कूल अच्छे कर दिए, सब कहते हैं, हरियाणे का छोरा है. इसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी दिल्ली का सरकारी स्कूल देखने आईं. दिल्ली वालों का सिर ऊंचा हो गया, लेकिन उससे ज्यादा हरियाणा का होना चाहिए कि हरियाणे के छोरे ने यह किया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आदमपुर में जनसभा को संबोधित किया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आदमपुर में जनसभा को संबोधित किया.
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल गुरुवार को हरियाणा पहुंचे. उन्होंने यहां आदमपुर मंडी में एक जनसभा को संबोधित किया. केजरीवाल ने खुद को आदमपुर और हरियाणा से जोड़ा. उन्होंने आदमपुर में अपनी रिश्तेदारियां तक गिनाईं और बचपन की यादें शेयर की. उन्होंने लोगों से आदमपुर विधानसभा का उपचुनाव जिताने की अपील की. केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी सभा में आए थे. 

Advertisement

जनसभा में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आदमपुर में हमारी बहुत रिश्तेदारियां हैं. मेरी एक चाची, एक भाभी आदमपुर की हैं, दूर की रिश्तेदारियां तो बहुत हैं. जब मैं हिसार में 9वीं क्लास में पढ़ता था, 9वीं-10वीं कैंपस स्कूल से की. 11वीं-12वीं में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में 6वीं पॉजिशन आई थी. तब सोचा नहीं था कि भगवान एक दिन इस पॉजिशन पर पहुंचा देगा. आईआईटी की, दिल्ली गया, कर्मभूमि दिल्ली बनी. लेकिन हरियाणा से जहां भी गया, हरियाणा का सिर झुकने नहीं दिया.

मुझे मुफ्ते बिजली देने का वरदान मिला है: केजरीवाल

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के स्कूल अच्छे कर दिए, सब कहते हैं, हरियाणे का छोरा है. इसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी दिल्ली का सरकारी स्कूल देखने आईं. दिल्ली वालों का सिर ऊंचा हो गया, लेकिन उससे ज्यादा हरियाणा का होना चाहिए कि हरियाणे के छोरे ने यह किया है. अच्छे अस्पताल बनाए, नॉर्वे की प्रधानमंत्री मोहल्ला क्लीनिक देखने आईं. यह वरदान सिर्फ केजरीवाल को मिला हुआ है कि मैं मुफ्त बिजली देता हूं और वो भी 24 घंटे. 

Advertisement

मैंने अपनी विद्या भगवंत मान को भी सिखा दी

उन्होंने कहा कि दिल्ली में 12 लाख युवाओं को रोजगार दिया है. मैंने अपनी विद्या भगवंत (पंजाब के सीएम) को भी सिखा दी है. पंजाब में भी 24 घंटे फ्री बिजली आ रही है. हरियाणे वालो तुम भी करा लो, मेरी अपनी ही जन्मभूमि है, खट्टर साहेब सरकारी स्कूल बंद करते जा रहे हैं. कबाड़खाना बना रखा है सरकारी स्कूलों को.

मेरे पास जनता की दुआएं हैं

केजरीवाल का कहना था कि दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों से बच्चों को निकाल कर लोग सरकारी में डाल रहे हैं. भगवंत मान के पास दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एडमिशन की सिफारिश आती है. मेरे पास कुछ नहीं है, बस जनता की दुआएं हैं और कुछ नहीं है. उन्होंने सीबीआई भी भेजकर देख ली. AAP को एक मौका देकर देख लो, काम ना करें तो लात मारकर भगा देना. 

आदमपुर गेट होगा, फिर हरियाणा में सरकार बनेगी

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 साल बाद चुनाव है, लेकिन उसका ट्रेलर अभी है, आदमपुर में उपचुनाव है. अभी का विधायक 24 साल से विधायक है, कुछ अच्छा काम किया हो तो उसको वोट दे देना, वरना इस बार परिवर्तन लाना. हम 2019 में पंजाब में एक सीट जीते थे, 2022 में सरकार बन गई, आज हरियाणा में एक सीट जिता दो. आज आदमपुर में AAP को जिता दो, सारी दुनिया जान जाएगी, आदमपुर की चौधराहट आ जाएगी और आदमपुर गेट होगा, उसके जरिए हरियाणा में AAP सरकार बनाएगी.

Advertisement

'अगली बार सरकार बनी तो सांस लेने पर भी टैक्स लगा देंगे 

महंगाई पर केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब सिर्फ सांस लेने पर टैक्स लगना बाकी है. एक बार और आ गए तो सांस लेने पर भी टैक्स लगा देंगे. कुछ लोगों ने कहा कि बिश्नोई, जाट, बनिया, ब्राह्मण इतने हैं, सबको तो अपने बच्चे पढ़ाने हैं, मुफ्त बिजली चाहिए, यह सब देगा तो केजरीवाल ही, नौकरी और शिक्षा तो केजरीवाल ही दे सकता है. आज इतने अनाप-शनाप टैक्स लगा दिए हैं. आपको पता नहीं है कि एक बच्चा भी टैक्स भरता है. आज खाने पीने के सामान पर इतना टैक्स लगा दिया है. 

टैक्स का पैसा दोस्तों की जेबों में जा रहा

टैक्स का अरबों खरबों इनके दोस्तों की जेब में जा रहा है. इनके एक दोस्त में 87 हजार करोड़ का कर्ज ले रखा है. पूरा माफ कर दिया. एक दोस्त का 12 हजार करोड़ का कर्ज माफ कर दिया. आपके टैक्स के पैसे से 10 लाख करोड़ के कर्जे माफ कर दिए, इसलिए महंगाई बढ़ रही है. मैं पढ़ा-लिखा आदमी हूं. इनकम टैक्स का आदमी हूं. सब समझता हूं. अगर झूठ बोला तो ये केस कर देंगे. 

टैक्स के पैसे से खरीदे जा रहे एमएलए

Advertisement

इन्होंने दिल्ली में हमारी सरकार गिराने की कोशिश की, हमारे विधायकों को 20-20 करोड़ का ऑफर दिया था. 40 MLA तोड़ने वाले थे. 800 करोड़ का इंतजाम किया था. अब तक 277 MLA तोड़ चुके हैं. देशभर से 6 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च कर चुके हैं. यह सब पैसा टैक्स से ही आ रहा है. 

मेरा मकसद भारत को दुनिया में एक नंबर बनाना

आज मैं एक स्पेशल मिशन लेकर आया हूं. देश के 130 करोड़ लोगों को इकट्ठा करना है, दिल्ली से निकला हूं देशभर में जाऊंगा. भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाना है. 9510001000 पर मिसकॉल देकर हमारे साथ इस मिशन में जुड़ सकते हो, इसमें पार्टी बाजी नहीं है. मेरी जिंदगी का एक ही मकसद है कि भारत को अब दुनिया का नंबर वन देश बनाना है.

बिश्नोई ने क्या आपसे पूछकर बीजेपी जॉइन की?

वहीं, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि आपका प्यार देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आदमपुर कुछ नया कर सकता है. वोट पाने के बाद नेता कहते हैं कि हम इतने लाख लोगों के प्रतिनिधि हैं, लेकिन मेरा सवाल है कि जब वे नेता पार्टी बदलते हैं तो क्या पूछते हैं. क्या कुलदीप बिश्नोई ने पूछा कि BJP में चला जाऊं, क्या जेजेपी ने पूछा कि हम खट्टर के साथ चले जाएं.

Advertisement

भगवंत मान ने ये अपील की

आपको जो बटन दबाना है, वो बटन ना तो हाथ के पंजे का है, ना हाथी का, ना कमल के फूल का, ना झाड़ू का है, वो बटन आपके बच्चों की अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, सस्ती बिजली, महिलाओं को हजार-हजार रुपए देने, उनकी सुरक्षा, और व्यापारियों की सुरक्षा का बटन है. 

पूरे हरियाणा में ईमानदारी का दही जमा देंगे

हरियाणा और पंजाब भाई हैं. BJP कांग्रेस वालों को बता दो, दही जमाने का लिए सिर्फ एक चम्मच चाहिए होता है, यहां से सिर्फ आदमपुर दे दो, पूरे हरियाणा में ईमानदारी का दही जमा देंगे. पंजाब में भी ऐसे ही संगरूर से शुरुआत हुई थी. संगरूर से हरियाणा की दूरी में दो टोल प्लाजा हैं, एक टोल वाले ने कहा कि 20 महीने हमारी मियाद बढ़ा दो, कोरोना आ गया था. रात 12 बजे दोनों टोल प्लाजा बंद करा दिए. कांग्रेस और BJP वाले होते तो हिस्सा बांटकर मियाद बढ़ा देते. 

107 नंबर की दुकान बंद होगी

मान ने कहा कि BJP का निशान कमल का फूल है. कमल कीचड़ में उगता है. उस कीचड़ को हमने झाड़ू से साफ कर दिया. बड़ी-बड़ी भ्रष्टाचार की दुकानें बन्द हो गईं. 107 नंबर दुकान भी बंद होगी (107 नंबर दुकान कुलदीप बिश्नोई की दुकान है).

Advertisement

जुमलों से फैलेगी नफरत

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की क्या बात करें, उसकी हालत तो उस 90 साल के बुजुर्ग की तरह है, जिसके लिए डॉक्टर कहते हैं कि घर बैठाकर सेवा कर लो, अब कुछ नहीं हो सकता. दूसरी तरफ जुमला पार्टी है, 24 घंटे ये जुमले बनाए जा रहे हैं कि किस जुमले से नफरत फैलेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement