Advertisement

सोनाली फोगाट के परिवार से अरविंद केजरीवाल ने की मुलाकात, BJP पर लगाई सवालों की झड़ी

सोनाली फोगाट हत्याकांड में सीबीआई जांच को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान सोनाली फोगाट के हिसार में स्थित फार्म हाउस पर उनके परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे. यहां सीएम केजरीवाल ने सवाल उठाया की आखिर भाजपा इस मामले की सीबीआई जांच क्यों नहीं करा रही है?

सोनाली फोगाट के परिजनों से मिलने हिसार पहुंचे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान. सोनाली फोगाट के परिजनों से मिलने हिसार पहुंचे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान.
पंकज जैन
  • हिसार,
  • 07 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के भगवंत मान हिसार में सोनाली फोगाट के परिजनों से मिलने पहुंचे. ये मुलाकात सोनाली के फार्म हाउस पर हुई. यहां पर सीएम केजरीवाल ने सोनाली हत्याकांड में चल रही जांच पर सवाल उठाए. उन्होंने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि दोनों राज्यों के अलावा केंद्र में भी भाजपा की सरकार है तो फिर सीबीआई जांच क्यों नहीं कराई जा रही.

Advertisement

मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हमने सोनाली फोगाट के परिवार से मुलाकात की. जिस स्तिथि में मौत हुई ये दुख की बात है. वो हमारे देश की बेटी थी. परिवार सदमे में हैं. उन्हें लग रहा है कि अन्याय हुआ है. हरियाणा, गोवा के अलावा केंद्र में भी BJP की सरकार है. सीबीआई की जांच से सच सामने आ जाएगा, लेकिन दोषियों को बचाने की कोशिश हो रही है.

पंजाब के सीएम भगवंत मान  ने कहा कि ड्रग्स के इल्जाम लगाकर सोनाली को कलंकित करने की  कोशिश की जा रही है. इस मामले की निष्पक्ष जांच जरूरी है. परिवार ने हमें बताया कि BJP का कोई नेता इस घर में मिलने नहीं आया. मान से सवाल उठाया कि सीबीआई जांच होने से कौन रोक रहा है?

बता दें कि बुधवार को अरविंद केजरीवाल मेक इन इंडिया नंबर वन अभियान की शुरुआत करने हिसार पहुंचे थे. इस अभियान के तहत वे देश के कोने-कोने में जाएंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें मिलकर भारत को दुनिया का नंबर 1 देश बनाना है, और इसके लिए सबको साथ आना होगा. इस अभियान की शुरुआत हरियाणा के हिसार से की गई है.

Advertisement

हिसार के यूथ टाउन हॉल पहुंचे सीएम केजरीवाल से एक युवक ने रिजर्वेशन को लेकर एक सवाल पूछ लिया. युवक ने पूछा कि रिजर्वेशन के कारण जनरल कैटेगरी के लड़कों का हक मारा जा रहा है?

इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा, 'यह सोचना कि आज SC समुदाय के साथ बुरा बर्ताव नहीं होता यह गलत है. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो आते हैं, देश के कोने कोने में आज भी 21वीं सदी में यह हो रहा है. राजस्थान के एक SC समुदाय के IPS ऑफिसर की शादी में उसे घोड़ी पर नहीं चढ़ने दिया गया. उसके गांव को छावनी बनाना पड़ा.'

बता दें कि सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया था कि उनके शरीर पर कई सारे चोट के निशान थे, किसी नुकीली चीज से उन्हें मारा गया था. ऐसे में पुलिस ने हत्या वाली धाराओं में FIR भी दर्ज कर ली थी और उसी आधार पर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा था कि सोनाली फोगाट को जबरदस्ती कोई न कोई पदार्थ दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement