Advertisement

दिव्या पाहुजा मर्डर केस में आरोपी बलराज गिल गिरफ्तार, BMW में शव लेकर हुआ था फरार

मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में आरोपी बलराज गिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बलराज वही शख्स है जो रवि बांगा के साथ दिव्या के शव को ठिकाने लगाने के मकसद से BMW गाड़ी से फरार हुआ था. उसकी गिरफ्तरी के बाद इस बात की संभावना जताई जा रही है कि दिव्या पाहुजा का शव जल्द बरामद हो सकता है. 

नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम ,
  • 11 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

गुरुग्राम में हुए मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में पुलिस को एक सफलता मिली है. क्राइम ब्रांच ने हत्याकांड में फरार आरोपी बलराज गिल को पश्चिम बंगाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. बलराज वही शख्स है जो रवि बांगा के साथ दिव्या के शव को ठिकाने लगाने के मकसद से BMW गाड़ी से फरार हुआ था.

मोहाली का बलराज रहने वाला बलराज हत्याकांड के बाद से फरार था. उसकी गिरफ्तरी के बाद इस बात की संभावना जताई जा रही है कि दिव्या पाहुजा का शव जल्द बरामद हो सकता है. एसीपी क्राइम और एसआईटी को लीड कर रहे वरुण दहिया ने फोन पर बातचीत में बलराज गिल की गिरफ्तारी को कंफर्म किया है. हालांकि, अभी तक रवि बांगा पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

Advertisement

बीती 2 जनवरी को गुरुग्राम के The City Point होटल में दिव्या की गोली मारकर हत्या की गई थी. इस वारदात को होटल मालिक अभिजीत सिंह ने अंजाम दिया था. इसके बाद उसने बलराज गिल को दिल्ली से गुरुग्राम बुलाया था.  उसने दिव्या के शव को BMW में डालकर ठिकाने लगाने के लिए सौंपा था. 

बताते चलें कि बलराज की गिरफ्तारी उस वक्त हुई है जब पुलिस ने शव को ठिकाने लगाने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी और 50-50 हजार के इनाम का ऐलान कर रखा है. साथ ही दिव्या के शव के बारे में बताने वाले को भी 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. पुलिस ने यह कदम दोनों के विदेश भागने की संभावना को देखते हुए उठाया. 

दिव्या पाहुजा मर्डर केस में बलराज गिल और रवि बांगा का रोल

दरअसल, होटल में दिव्या का मर्डर करने के बाद होटल मालिक अभिजीत ने होटल कर्मचारी ओम प्रकाश और हेमराज की मदद से शव को ठिकाने लगाने के लिए बलराज और रवि बांगा के सपुर्द कर दिया था. बलराज और रवि शव को BMW में रखकर फरार हो गए थे.

Advertisement

पुलिस ने कार को पंजाब के पटियाला बस स्टैंड से बरामद कर लिया था. मगर, दिव्या के शव का कोई सुराग नहीं मिल सका. इस हत्याकांड में पुलिस ने मेघा को भी गिरफ्तार किया था. उस पर दिव्या का फोन, डॉक्यूमेंट और हत्या में प्रयुक्त हथियार खुर्दबुर्द करने का आरोप है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement