Advertisement

Divya Pahuja की हत्या के 17 दिन बाद भी बंगा गायब, न्यायिक हिरासत में भेजा गया Balraj Gill

2 जनवरी को एक होटल के कमरे में Divya Pahuja की गोली मारकर हत्या करने के बाद, बलराज गिल ने उसके शव को बीएमडब्ल्यू कार की डिक्की में रखा था और बाद में उसके शव को पंजाब के संगरूर में मुनक के पास भाखड़ा नहर में फेंक दिया था. अब कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

दिव्या पाहुजा (फाइल फोटो) दिव्या पाहुजा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • गुरुग्राम,
  • 19 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

पूर्व मॉडल Divya Pahuja की हत्या के बाद उसके शव को नहर में फेंकने के आरोपी बलराज गिल को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 2 जनवरी को एक होटल के कमरे में दिव्या पाहुजा की गोली मारकर हत्या करने के बाद, बलराज गिल ने उसके शव को बीएमडब्ल्यू कार की डिक्की में रखा था और बाद में उसके शव को पंजाब के संगरूर में मुनक के पास भाखड़ा नहर में फेंक दिया था. 

Advertisement

पुलिस ने कहा कि उसने मुख्य आरोपी होटल मालिक अभिजीत सिंह के कहने पर अपने सहयोगी रवि बंगा के साथ इस काम को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि गिल द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने शव को फतेहाबाद जिले की सीमा से बरामद किया था.

उन्होंने बताया कि हत्या मामले की जांच कर रही एसआईटी को अभी भी बंगा के ठिकाने के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है. हत्या के 11 दिन बाद 13 जनवरी को पाहुजा का शव नहर से बरामद किया गया था. 

2 जनवरी को दिव्या पाहुजा को पांच लोगों द्वारा होटल सिटी पॉइंट में ले जाया गया और सिर में गोली मार दी गई क्योंकि वह कथित तौर पर सिंह को उसकी "अश्लील तस्वीरों" के लिए ब्लैकमेल करके पैसे वसूल रही थी. हालांंकि इस दावे का उसके परिवार ने खंडन किया था.

Advertisement

गिल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद उसे 11 जनवरी को कोलकाता के एक हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस टीम ने उसे कोलकाता की अदालत में पेश किया और तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लिया.

बाद में उसे गुरुग्राम के कोर्ट में पेश किया गया और चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को उसे भी जेल भेज दिया गया. मामले में अब तक गुरुग्राम पुलिस ने छह लोगों अभिजीत, उसकी साथी मेघा, गिल, हेमराज, ओमप्रकाश और प्रवेश को गिरफ्तार किया है. अभिजीत ने कथित तौर पर परवेश से हत्या का हथियार खरीदा था, जिसे 12 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस अभी भी बंगा को तलाश रही है.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement